भाजपा विधायक शरद कोल के बगावती तेवर, भाजपा ने कहा वायरल वीडियो फर्जी 

विधानसभा के बजट सत्र से पहले संभागीय बैठक कर अपने विधायकों को एकजुट कर रही भाजपा को उसके विधायक शरद कोल ने करारा झटका दिया है। कोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक ने अपने नेतृत्व को कोसा,वहीं कमलनाथ सरकार की खुले मन से तारीफ़ की। 


शहडोल-ज़िले के ब्यौहारी क्षेत्र से बीजेपी विधायक शरद कौल ने अपने नेतृत्व को एससी-एसटी विरोधी करार दिया एवं कई सवाल उठाये।
वायरल हो रहे वीडियो को भाजपा ने नकार दिया है। भाजपा के उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा विधायक शरद कोल का वीडियो प्रथम दृष्टया फर्जी दिखाई देता है, इसलिए उसकी सत्यता की जांच कराना आवश्यक है। लेकिन यदि कांग्रेसी इस फर्जी वीडियो पर बहुत उछल कूद कर रहे हैं तो उनके नेता श्रीमान दिग्विजय सिंह और श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा जाने की अपनी दावेदारी छोड़कर किसी अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के व्यक्ति का नाम तय करना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांतिलाल भूरिया के लिए मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश अध्यक्ष में से एक पद खाली करना चाहिए।