दिग्विजय सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को खरीदने का अॉफर दिए जाने का आरोप लगाने के बाद भाजपा नेता मैदान में कूद पड़े हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिग्विजय सिंह के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते असंतोष चरम पर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह जैसे नेताओं की अपनी सरकार के खिलाफ निराशा और हताशा सामने आती रही है, बाहर से समर्थन दे रहे विधायक भी सरकार से खुश नहीं है, कांग्रेस की सरकार अपने आप गिरने की तैयारी में है लेकिन दोष भाजपा पर मढ़ने के लिए निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी आदत रही है, मुख्यमंत्री को अपनी इंपॉर्टेंस बताना होगा, मुख्यमंत्री को ब्लैकमेल करना होगा, उनका कोई काम नहीं हुआ होगा इसलिए मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कहा होगा। श्री चौहान ने कहा कि और मैं से ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच शुरू हुई यह जुबानी जंग फिलहाल थमती नहीं दिख रही, इससे विधानसभा सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार हैं।
दिग्विजय के आरोप पर भाजपा का पलटवार, खुद ही गिरेगी सरकार