मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगर-मालवा में आयोजित “जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना” के किसान सम्मलेन में शामिल हुए और किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि सरकार किसानों के साथ है और अपना हर वचन पूरा करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने आज यहाँ ₹865.72 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित राज्य मंत्रीमंडल के अनेक सदस्य मौजूद थे।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगर-मालवा के बैजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
कर्जमुक्त हुए आगर के किसान