मध्यप्रदेश के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है, फिलहाल हरदीप सिंह डंग बेंगलुरु में है। इधर विधायक बिसाहूलाल शाहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर । सूत्रों के मुताबिक डंग ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को इस्तीफा भेजा है। हरदीप सिंह डंग पिछले 3 दिनों से लापता हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि डंग बीजेपी के नेताओं के संपर्क में थे।
इधर प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक अन्य कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया गया है। यह विधायक भी पिछले 3 दिनो से लापता हैं। विधायक बिसाहूलाल शाहू के हार्सट्रेडिंग के चलते गुम होने की आशंका है। परिजनो ने थाना टीटी नगर में गुमशुदा का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाने पहुंची विधायक के लापता होने की रिपोर्ट, एक ने इस्तीफा भेजा